राजनीतिक हलकों में बढ़ी सक्रियता, आज सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करेगी BJP

पटना : बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक हलकों में सक्रियता बढ़ गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा बिहार में अपने घटक दलों को सीटों के बंटवारे को लेकर मना लिया गया है। यही नहीं चुनावी मैदान में अपने विधायकों को उतारे जाने के बाद करीब आधा दर्जन से अधिक मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पार्टी द्वारा विभिन्न सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

चुनाव अभियान में पार्टी विकास के मसले पर सकारात्मक अभियान चलाने में लगी है। भाजपा बिहार के इस चुनाव में विकास का एजेंडा लेकर सामने है। जिसमें यह बताया जाएगा कि बिहार के पिछड़ने के पीछे जदयू सरकार का भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देना रहा है।

इस दौरान एनडीए यह बताएगा कि कानून व्यवस्था राज्य में चरमरा चुकी है। माना जा रहा है कि इस चुनाव में सपा के जदयू से किनारा कर लेने और एमआईएम द्वारा राज्य में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे जाने के बाद एनडीए के लिए कुछ आसानी हो सकती है। माना जा रहा है कि शिवसेना भी बिहार में अपने प्रत्याशी चुनाव के लिए खड़े करेगा। 

Related News