चॉकलेट खाने से मर सकता है ये जानवर

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1 - ज्यादा आलू खाने से किस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है? जवाब 1 - ज्यादा आलू खाने से ब्लड शुगर का खतरा बढ़ जाता है.

सवाल 2 - किसानों का देश किस देश को कहा जाता है? जवाब 2 - फ्रांस को किसानों का देश कहा जाता है.

सवाल 3 - कौन सा फल कभी पेड़ पर नहीं पकता है? जवाब 3 - कीवी ही वो फल है जो कभी पेड़ पर नहीं पकती है.

सवाल 4 - कौन सा जानवर चॉकलेट खाने से मर सकता है? जवाब 4 - चॉकलेट में एक रसायन थियोब्रोमाइन होता है. यह कैफीन की तरह ही होता है, जो कुत्ते के लिए बहुत नुकसानदेह होता है. इसीलिए चॉकलेट खाने के बाद कुत्ते को बहुत ज्यादा प्यास लग सकती है, पेट खराब हो सकता है, उसके दिल की धड़कन असामान्य हो सकती है, उसे दौरे भी पड़ सकते हैं. खासतौर से डार्क चॉकलेट से कुत्ते की मृत्यु भी हो सकती है.

सवाल 5 - कौन सा जीव आग में जलने पर बम की तरह फटता है? जवाब 5 - मकड़ी आग में जलने पर बम की तरह फटती है.

सवाल 6 - कौन सी बीमारी होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए? जवाब 6 - पीलिया होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए.

सवाल 7 - इंसान का दिमाग कितने साल के बाद कमजोर होने लगता है? जवाब 7 - इंसान का दिमाग 40 साल के बाद कमजोर होने लगता है.

सवाल 8 - भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन होता है? जवाब 8 - गुजरात में सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन होता है.

क्या आप जानते है ड्रोन का आविष्कार किस देश में हुआ था?

क्या आप जानते है किस चीज को दोबारा गर्म करने पर वो जहर बन जाता है?

आजाद हिंद फौज को किसने रिवाइव किया था?

Related News