जोड़ो के दर्द से आराम दिलाता है कपूर

कपूर का ज्यादातर इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है. पर क्या आप जानते है की कपूर हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.कपूर घर के वातावरण को शुद्ध बनाने का काम करता है.

आज हम आपको कपूर के जुड़े सेहत सम्बन्धी फायदों के बारे में बताने जा रहे है-

1-बहुत बार किसी पुरानी लगी चोट के कारन पैर में सूजन या एड़ियों में दर्द होने लगता है. कपूर को पिघला कर सूजन या चोट वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है.

2-पैरो में फंगल इंफैक्शन हो जाने पर गुनगुने पानी में कपूर को पीस कर मिलाकर अपने पैरों को कुछ देर तक पानी में डालकर रखें.ऐसा करने से फंगल इंफैक्शन दूर हो जाता है .

3-जोड़ो में दर्द होने पर नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करके कपूर को पीस कर अच्छी तरह से मिला ले. अब इस तेल से अपने शरीर की मालिश करने से दर्द में आराम मिलेगा.

4-जुकाम होने पर गर्म पानी में कपूर डालकर भाप लेने से जुकाम के कारन बंद हुई नाक खुल जाती है. और जुकाम से भी राहत मिलती है.

अपने नहाने के पानी में मिलाये थोड़ा सा कॉस्टर आयल

सत्तू के सेवन से ठीक हो सकती किडनी स्टोन की समस्या

घी रोकता है कैंसर के खतरे को

 

Related News