महिला फुटबाल : स्विट्जरलैंड को हराकर कैमरून अंतिम-16 में

विनिपेग : कैमरून ने दूसरे हाफ में अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए स्विट्जरलैंड को 2-1 से हराकर महिला फुटबाल विश्व कप के अंतिम-16 में स्थान पक्का कर लिया. सूत्रों के अनुसार, ग्रुप-सी में कैमरून के दो जीत और एक हार के बाद कुल छह अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. स्विट्जरलैंड के तीन अंक हैं और वह तीसरे पायदान पर है. वहीं, मौजूदा चैम्पियन जापान ग्रुप में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है. जापान ने मंगलवार को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में इक्वाडोर को 1-0 से हराया. स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबले में कैमरून के लिए गैब्रियल ओंज्यून ने 47वें और माडेलिन गोनो मैनी ने 62वें मिनट में एक-एक गोल किया.

स्विट्जरलैंड की ओर से एकमात्र गोल एना मारिया ने खेल के 24वें मिनट में दागा. दूसरी ओर, इक्वाडोर के खिलाफ जीत में जापान की युकी ओगिमी ने एक गोल खेल के पांचवें मिनट में किया. कैमरून अब नॉकआउट दौर में 20 जून को ग्रुप-ए में दूसरा स्थान हासिल करने वाले चीन का सामना करेगा. जापान हालांकि नॉकआउट दौर में किसी टीम का सामना करेगा, इसका निर्धारण अभी नहीं हो सका है. अब बस इंतज़ार है महिला फुटबाल विश्व कप के अंतिम-16 के फाइनल मैच खेले जाने का.

Related News