नेपाल भूकंप पीडितो के लिए, BSNL से लोकल दर पर और एयरटेल से मुफ्त होगी कॉल

जबर्दस्त भूकंप ने नेपाल की कमर तोड़ कर रख दी है. जिधर देखो उधर तबाही का मंजर है. नेपाल की संकट घड़ी में भारत ने हरसंभव मदद करने का वादा किया है. टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अगले तीन दिनों तक लोकल रेट पर वहीं एयरटेल ने अगले 48 घंटों तक नेपाल के लिए मुफ्त कॉल की घोषणा की है. 
BSNL ने नेपाल में हुई तबाही के मद्देनजर ये ऐलान किया है कि अगले तीन दिनों कर भारत से नेपाल लोकल दर पर बात की जा सकेगी. वहीं एयरटेल ने ऐलान किया है कि शनिवार मध्य रात्रि से अगले 48 घंटों तक उसके यूजर मुफ्त में नेपाल बात कर सकेंगे. गौरतलब है कि दोनों ही देशों के कई नागरिक भारत और नेपाल का दौरा करते रहते हैं. जाहिर इस मुसीबत की घड़ी में BSNL और एयरटेल का ये कदम नेपाल में फंसे लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा.

Related News