Idea पर हो रहे है रोजाना चार करोड़ कॉल फेल

हाल में खबर मिली थी कि रिलायंस जियो और अन्य टेलिकॉम कंपनियों में लगातार जारी मतभेद के बाद अब  दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेलुलर और जियो के बिच बात बन गयी है, जिसके चलते अब दोनों नेटवर्क के बिच कॉल करना आसान हो जायेगा.

जिसमे अब आईडिया ने अपने पोर्ट की संख्या में बढ़ोतरी की बात कही थी. किन्तु हाल में जियो द्वारा कहा गया है कि रिलायंस जियो के आईडिया पर रोजाना चार करोड़ कॉल फेल हो रहे है. 

एक प्रेस विज्ञप्ति में में इस बात का खुलासा करते हुए रिलायंस जियो ने कहा है कि कोई भी कंपनी इंटरकनेक्ट को लेकर सही बर्ताव नही कर रही है. वही इसकी गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया जा रहा है. जिसके चलते आइडिया और जियो के बीच 1000 में से 750 से अधिक कॉल फेल हो रही हैं. हालांकि इस सम्बन्ध में बात हो चुकी है. वही आईडिया ने पर्याप्त पोर्ट की संख्या में बढ़ोतरी की बात कही है.

रिलायंस जियो एप का तहलका एक करोड़ बार...

Related News