ये बछड़ा खुद को कुत्ता समझता है

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक खेत पर अपने परिवार के साथ 'गोलियत' रहता है जो वास्तव में एक छोटा सा बछड़ा है. शैली हुब्ब्स ने बताया की उसे कसाई घर से दो महीने पहले बचाया गया था. शैली हुब्ब्स एक उच्च विद्यालय की छात्रा है. 

हुब्ब्स ने बताया की परिवार जब पहली बार गोलियत से मिला तो वो इतना कमजोर था की खुद खड़े भी नहीं हो पता था. परिवार द्वारा 8 महीनो तक परवरिश करने के बाद उसे बचाया जा सका है. हुब्ब्स ने बताया की गोलियत अपने आप को एक कुत्ता समझता है. लम्बे समये तक पालतू कुत्ते लिओ के साथ परवरिश करने पर उसे यहाँ लगने लगा है की वो भी एक कुत्ता है. 

हुब्ब्स ने बताया की लिओ भी गोलियत को बहुत पसंद करता है. दोनों ही साथ में खाते पीते और रहते है. दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त है. लियो के साथ रहने से गोलियत काफी जल्दी ठीक हो पाया है. पशु जानकारों के मुताबिक यहाँ गोलियत का एक अस्थायी व्यव्हार है जो कुछ समय में स्वतः ठीक हो जाएगा. 

Related News