कैबिनेट ने 7 हजार करोड़ की अतरिक्त सहायता पर लगाई मोहर

भोपाल: शिवराज सिंह कैबिनेट ने किसानो की खस्ता हालत को देखते हुए 7 हजार करोड़ की अतरिक्त सहायता बजट को मंजूरी दे दी है. 5 नवम्बर को होने वाले विशेष सत्र में इसे पारित कर क्रियान्वित किया जाएगा. कैबिनेट ने वन क्षेत्रपालों के रिक्त पदो को भरने के लिए उप वन क्षेत्रपालों की पदोन्नत के प्रस्ताव को भी स्वीकृत कर दिया है. पदोन्नत कर 200 वन क्षेत्रपालों के पदो को भरा जाना है. 

साथ ही किसानो को मुआवज़े के तौर पर बीमा कंपनियों द्वारा 12 रुपए के चेक दे कर बेइज्जत करने पर जवाब भी माँगा और कहा की किसानो को दिए जाने वाले चेक की रकम 2000 से कम नहीं होनी चाहिए नुकसान कितना भी हुआ हो.     

Related News