कैब चालक ने की माँ-बेटी से बदसलूकी

नई दिल्ली : उबर कैब रेप मामले में दोषी को उम्र कैद की सजा हुए एक दिन भी नही बिता कि कैब ड्राईवर की बदतमीजी का नया मामला सामने आया है। युनियन मिनिस्टरी में जॉइंट सेक्रेटरी के बराबर की पोस्ट पर स्थित महिला व उनकी बेटी से कथिन तौर पर बदतमीजी की गई है। इस संदर्भ में कैब ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैब चालक पर यह भी आरोप है कि वो यह झूठ बोलकर आया था कि वो एक ऐप वाली कंपनी का ड्राईवर है।

पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार शाम की है, जब अधिकारी और उनकी बेटी एक दीवाली फेयर से वापस आ रही थी। मेले से बाहर आकर घर जाने के लिए उन्होने ऐप वाली टैक्सी बुक की। सफर में गाड़ी की रफ्तार धीमी करने और जीपीएस के प्रयोग के लिए कहा गया, क्यों कि वो गलत राह पर चल रहा था। इसके बाद पुलिस को जाँच में ज्ञात हुआ कि उसके पास कोई जीपीएस ही नही है।

पुलिस ने बताया कि 28 साल के प्रवीण नामक चालक से माँ-बेटी की बहस हुई। इस पर वो बदतमीजी करने लगा, जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो चालक ने उन दोनो को निजामुद्दीन के पास सड़क पर उतारकर चलता बना। इसके बाद दोनो ने पुलिस कंप्लेंट की, तब पुलिस उसे थाने ले आई।

Related News