उस्मान के खुलासे पर 2 अन्य गिरफ्तार

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को पाकिस्तानी आतंकवादी उस्मान ऊर्फ कासिम खान के दो साथियों को घाटी में गिरफ्तार किया है। उस्मान को पांच अगस्त को उधमपुर में हुए आतंकवादी हमले के दौरान गिरफ्तार किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "एनआईए ने शनिवार को पुलवामा जिले के अवंतिपुरा और कुलगाम जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान उस्मान ने की थी।"

उन्होंने बताया, "उस्मान के खुलासे के बाद एनआईए की टीम उसे पुलवामा और कुलगाम ले गई थी। आरोपियों से पूछताछ के बाद निकली जानकारी के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।"

Related News