आप की किसान रैली को लेकर बड़ा खुलासा

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में आयोजित की गई रैली और संसद मार्च के दौरान हुई किसान आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में यह बात सामने आ रही है कि खुद मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल के मौजूद होने के बाद भी आखिर किसान को क्यों नहीं बचाया जा सका, दिल्ली के जंतर - मंतर पर जिस समय किसान द्वारा आत्महत्या की गई उस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंच से चीखचीखकर भाषण दे रहे थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी पर भी किसान आत्महत्या को लेकर सवालिया निशान लगने लगे हैं। 
इस मसले पर कहा जा रहा है कि जब दिल्ली में सत्ता आम आदमी पार्टी की है तो एक किसान को आत्महत्या करते हुए कैसे नहीं रोका जा सका जबकि उसी राज्य का मुख्यमंत्री वहीं मौजूद था। हालांकि पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं मगर आम आदमी पार्टी की रैली को लेकर विवाद उठ रहा है, मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि जंतर - मंतर पर पहुंचे अधिकांश लोग दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स थे, इन टीचर्स ने स्वयं को स्थायी करने की मांग की और यहां पहुंचे। हालांकि आप ने दावा किया कि उन्होंने रैली के लिए किसी को भी निमंत्रित नहींे किया था। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव द्वारा लोगों को लाया गया था।

Related News