घर बैठे महिलाए भी कर सकती है बिजनेस

नई दिल्ली: महिला को हमेशा से ही त्याग की देवी कहा जाता रहा है. वह अपने घर के परिवार के चलते महिलाएं अपने सभी त्याग देती है. वही अपने काम काज से निपटने के बाद महिलाए घर में ही बोर होती है, क्योकि ना तो वो घर से बाहर निकल पाती है और ना ही बाहर का कोई काम कर पाती है. ऐसी स्थिति में महिलाए घर में अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू कर सकती है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.

1- योगा क्लासेस: अगर आपको योग के बारे अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे-बैठे योग क्लास चला सकते है, जिसके लिए आपको कही बाहर जाने की ज़रूरत भी पड़ेगी 

2- ब्यूटी पार्लर : अगर आपको मेक कप और ब्यूटी टिप्स की अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे ब्यूटी पार्लर चला सकती हैं. इस बिजनेस को आप 10 हजार तक के निवेश से भी शुरू कर सकती हैं.

3- टिफिन सर्विस: घर पर खाली समय में आप टिफिन सर्विस चलाकर अच्छी इनकम पा सकती हैं. इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकती हैं. हालांकि इस बिजनेस के लिए निवेश और लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. इसके जरिए आप प्रति व्यक्ति 2 हजार रुपये से इनकम की शुरूआत कर सकती हैं.

 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पदों निकली वैकेंसी

कैसे और कब करना चाहिए पढ़ाई

19 जुलाई को हुआ कुछ ऐसा जो बन गया इतिहास

 

Related News