ओबामा की बेटियों को लिखा पत्र-कैसे होगा उनका जीवन

वाॅशिंगटन : अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भले अभी यह सोचा नहीं होगा कि व्हाइट हाउस से बिदा होने के बाद उन्हें क्या करना होगा या फिर उनका जीवन कैसे होगा, लेकिन जेना बुश और बारबरा बुश ने जरूर ओबामा की बेटियों को यह बताया है कि उनका नया जीवन कैसे होगा और उन्हें क्या-क्या करना चाहिये। 

गौरतलब है कि ओबामा 20 जनवरी के दिन ’पूर्व राष्ट्रपति’ हो जायेंगे, क्योंकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी दिन शपथ ग्रहण करने वाले है। जिन जेना तथा बाबरा बुश ने ओबामा की बेटियों को पत्र लिखा है, वे पूर्व राष्ट्रपति जाॅर्ज बुश की जुड़वाँ बेटिया है और उन्होंने ओबामा की बेटियां मालिया व साशा को पत्र भेजा है।

बताया जाता है कि जाॅर्ज की बेटियां बीते कुछ वर्ष पहले ओबामा की बेटियों से मिली थी और इसके बाद से ही इनके बीच दोस्ती का रिश्ता पनपा हुआ है। जानकारी मिली है कि पत्र में यह कहा गया है कि वे आजादी की जिंदगी जी सकती है, क्योंकि उन पर अब किसी तरह की रोक-टोक नहीं होगी।

ओबामा की फेयरवेल स्पीच के दौरान कहां थी साशा!

ओबामा ने किया बिडन को सम्मानित

Related News