होंडा नवी की मांग के चलते प्रोडक्शन 1 लाख प्रतिमाह किया जायेगा

नई दिल्ली : जापानी कंपनी होंडा ने अपनी नयी बाइक नवी को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया था इसके बाद इसे अप्रैल 2016 में भारत में लांच किया गया था । तब से इस बाइक जितनी उम्मीद दे उससे कही ज्यादा अच्छी  प्रतिक्रिया मिल रही है । जब इसे लांच किया गया था तब केवल 2000 यूनिट बेचने का लक्ष्य बनाया गया था। लेकिन इसकी बिक्री लगातार बढाती जा रही है । इस बाइक का निर्माण पूरी तरह से भारत में ही किया जाता है ।

होंडा नवी का डिजाईन काफी अलग है जिसे पसंद किया जा रहा है । यह 110 किसी HET इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है । यह बाइक पूरी तरह से होंडा के भारतीय रीसर्च एंड डेेवलपमेंट सेंटर में तायरकी गयी है। इसकी बिक्री को देखते हुए कंपनी ने इसके निर्माण को दोगुना करने का फैसला किया है । अब 1 लाख यूनिट से ज्यादा गाड़ियों का प्रोडक्शन प्रति माह किया जायेगा ।

Related News