विरोध में निकली बाइक रैली, कई जगह प्रदर्शन

एक महीने से भी अधिक समय से चली आ रही सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल का असर और भी व्यापक हो रहा है. इस मामले में यह सुनने में आ रहा है कि देश में अलग-अलग राज्यों में व्यापारियों के द्वारा कई बड़े कदम उठाये जा रहे है.

गौरतलब है कि हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि व्यापारियों के द्वारा कही ट्रेन रोकने का काम किया जा रहा है तो कहीं यह भी देखने को मिल रहा है कि व्यापारी पुतले भी जल रहे है. अब हाल ही में यह बात सामने आई है कि एक्साइज ड्यूटी का विरोध करते हुए सर्राफा व्यवसायियों ने बाइक जुलूस निकाला. जी हाँ, बताया जा रहा है कि इस बाइक रैली के साथ ही कई जगह विरोध के स्वर ऊँचे होते हुए देखने को मिले.

गौरतलब है कि लम्बे समय से चल रही इस हड़ताल के कारण करोडो का नुकसान हो रहा है. मालूम हो कि यह हड़ताल संसद में जारी की गई सरकार की रिपोर्ट के बाद से शुरू हुई है. जिसमे सरकार ने 1 फीसदी की एक्साइज ड्यूटी के साथ ही 2 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर PAN कार्ड का उपयोग अनिवार्य कर दिया है.

Related News