भवन निर्माण की अनुमति के लिए अब करना होगा ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली : अब दिल्ली और मुंबई में यदि कोई भवन निर्माण करना चाहता है तो उसकी अनुमति प्राप्त करने के लिए उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा।एनडीएमसी में यह प्रावधान 15 मई से लागू हो जाएगा। राजधानी दिल्ली के नगर निगमों में इसे मई के आखिर तक लागू कर दिया जाएगा। 

हम आपको बता दे कि इस योजना से आम लोगो आम लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस प्रावधान को दिल्ली व मुंबई की तर्ज पर अन्य शहरों में भी लागू करने का अनुरोध किया है। 

नायडू ने दावा किया है कि इस प्रक्रिया को सरल बनाने से शहरी क्षेत्रों में गरीबी कम होगी और लोगों को रोजगार मुहैया होंगे। साथ ही ऑनलाइन आवेदन और उसकी मंजूरी प्रणाली को सरल व सहज बनाया गया है। इसके पहले चरण में इसे दिल्ली व मुंबई में लागू किया जा रहा है। देश के अन्य शहरों में यह प्रावधान चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। 

 

Related News