बजट 2018: जेटली ने की इन बातों की घोषणा

आम बजट 2018 संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली पेश कर रहे है. अरुण जेटली सदन को सरकार के वादे और योजनाओं के बारे में बता रहे है. अर्थ व्यवस्था के सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए जेटली ने करप्शन कम होने की बात कही. उन्होंने कहा गरीबी कम हुई है. हर बच्चे तक शिक्षा पहुँचाने की बात कही गयी. जेटली ने कहा कि हर संसदीय क्षेत्र के तहत एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. इस बजट में रोजगार को लेकर भी बड़ी बातें कहीं गयी. विकास की बात हुईं स्वछता की बात ही. आयी आपको बताते है अरुण जेटली के भाषण के मुख्य अंश

देखें जेटली के भाषण के कुछ प्रमुख अंश

70 लाख नयी नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य  हेल्थ वेलनेस फंड के लिए 1200 करोड़ का फंड  पशुओं के लिए गोवर्धन योजना  देश के हर जिले में स्किल केंद्र होगा  100 स्मार्ट शहरों का निर्माण होगा  महिलाओं को 8 करोड़ गैस कनेक्शन  सिंचाई योजना में खेत-खेत को पानी  5 लाख नए स्वास्थ केंद्र  1 हजार छात्रों को iit से पीएचडी का मौका  24 नए मेडिकल कॉलेज  70 फीसदी महिलाओं को लोन मिला. 

बजट 2018: दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ बीमा योजना

बजट : देश को तोहफा 40 % आबादी का हेल्थ बिमा

गांव में गरीबों के लिए बनेंगे एक करोड़ मकान- जेटली

 

Related News