3 साल पुराने दुष्कर्म मामले में बाइज्जत बरी हुए बसपा सांसद अतुल राय, समर्थक मना रहे जश्न

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकसभा सांसद अतुल राय को अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। बसपा सांसद अतुल राय को कोर्ट ने दुष्कर्म के एक मामले में बरी कर दिया है। वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने अतुल राय के खिलाफ चल रहे दुष्कर्म के मामले में शनिवार को यह फैसला सुनाया और अतुल राय को बरी कर दिया।

वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने आरोपी बसपा सांसद अतुल राय को दुष्कर्म के तीन साल पुराने मामले में बाइज्जत बरी कर दिया है। अदालत के फैसले की जानकारी जैसे ही बाहर आई, सांसद अतुल राय के समर्थक जश्न मनाने लग गए, वहीं मायावती के नेतृत्व वाली बसपा में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि अतुल राय पर बलात्कार का यह आरोप वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान लगा था।

2019 से चल रहा था मुकदमा:-

बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ बलात्कार का ये मुकदमा वर्ष 2019 से ही चल रहा था। MP-MLA कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने अब अपना फैसला सुना दिया है और बसपा सांसद अतुल राय को बाइज्जत बरी कर दिया है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने सबसे पहले डाला वोट, मनमोहन भी पहुंचे संसद

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, छात्रों से भरी मिनी बस गहरी खाई में गिरी, मची चीख-पुकार

दिल्ली की प्रथम महिला CM बनने वालीं सुषमा स्वराज महज 21 वर्ष की आयु में करने लगीं थीं ये काम

Related News