BSNL ने सैटेलाइट फोन सेवा का किया शुभारम्भ

देश की टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने अपनी सेटेलाइट फ़ोन सेवा का शुभारम्भ कर दिया है. भारत संचार निगम लिमिटेड ने वैश्विक स्तर पर उपग्रह संचार सेवा प्रदाता इनमार्सेट के साथ मिलकर भारत में वैश्विक उपग्रह फोन सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इस सेवा के द्वारा बेहतर सुधर की दिशा में काम होगा और कंपनी को अपने नेटवर्क में मजबूती मिलेगी. 

इस सेवा की शुरुआत करते हुए संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बी.एस.एन.एल. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव और इनमार्सेट के अध्यक्ष एन डी स्टार्ट ने बताया है कि अभी यह सेवा अद्र्धसैनिक बलों, आपदा राहत से जुड़े संगठनों, राज्य पुलिस और भारतीय रेल को अपात स्थिति में मदद के लिए उपलब्ध है. बीएसएनएल ऐसी जगह पर सेवा दे रही है जहा पर अन्य नेटवर्क का पहुँच पाना मुश्किल है.

 इसके द्वारा हाई स्पीड डाटा सेवाएं  दी जाएगी जो प्रीपेड और पोस्ट पेड में उपलब्ध होगी.  इसके गाजियाबाद केन्द्र से भारत में दी जाने वाली सेवाओं और इसके जरिए की जानी वाली काल के सारे रिकार्ड उपलब्ध होंगे.

विश्व दूरसंचार दिवस पर BSNL ने दिया धमाकेदार ऑफर

ट्राई के अनुसार रिलायंस ने बनाया रिकॉर्ड

प्रीपेड वैल्यू प्लान्स नहीं होंगे वापस - BSNL

 

Related News