जवान को मिला न्याय, बल ने किये 2 के तबादले

नई दिल्ली : खराब खाना मिलने की शिकायत करने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान को उस वक्त न्याय मिला जब बल की तरफ से दो अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया। गौरतलब है कि बीते दिनों जवान तेजबहादुर यादव ने खराब खाने की शिकायत की थी और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है वे जवान यादव की बटालियन के ही है। इनमें कमांडेंट सीओ पी. कुमार और सैकंड इन कमांड शामिल है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिये ही अधिकारियों का स्थानांतरण त्रिपुरा किया गया है। बल मुख्यालय ने स्थानांतरण के आदेश जारी किये है।

जवान यादव ने यह आरोप लगाया था कि सीमा पर तैनात जवानों को खराब खाना दिया जाता है, हालांकि बल के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय से यह कहा था कि खाने को लेकर कोई असंतोष नहीं है। बताया गया है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है वे उचित राशन आपूर्ति की निगरानी के स्तर का कार्य  देखते है।

Related News