करवा चौथ पर व्रत खोलने का इंतज़ार कर रही थी पत्नी, बेटे को फोन आया- तुम्हारे पापा शहीद हो गए

कोलकाता: भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर से आए दिन गोलीबारी की खबरें आती रहती हैं। लेकिन पहली बार बांग्लादेश बॉर्डर से बुरी खबर सामने आई है। कल यानि गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हेडकांस्टेबल विजय भान सिंह शहीद शहीद हो गए हैं।

कल शहीद की पत्नी सुनीता ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का उपवास कर रखा था, किन्तु शाम होते-होते उनकी खुशियां मातम में तब्दील हो गई। शहीद विजय सिंह के पुत्र विवेक कुमार ने बताया कि 'बांग्लादेश और भारत की सीमा पर फ्लाइंग मीटिंग चल रही थी, तभी यह फायरिंग हुई और मेरे पिता को गोली लगी। उनकी डेथ हो गई है मेरी कमांडर से बात हुई थी।'

आपको भारत और बांग्लादेश मित्र देश हैं, किन्तु कल इस खबर से अचानक बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया कि बांग्लादेश की तरफ एक भारतीय मछुआरे को पकड़ा गया है। इसी बात पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश और BSF के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें विजय भान सिंह शहीद हो गए। फायरिंग में एक कांस्टेबल और बोटमैन भी घायल हुआ है। जिनका उपचार स्थानीय सैन्य अस्पताल में चल रहा है, वहीं शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है।

ब्रेग्जिट पर नए अनुबंध से दुनिया भर को मिलेगा लाभ, IMF-वर्ल्ड बैंक ने जताई खुशी

दिवाली से ठीक पहले हड़ताल पर जा सकते हैं बैंक, निपटा लें सारा काम

वित्त मंत्री सीतारमण का मनमोहन सिंह और रघुराम राजन पर हमला, कही यह बात

 

Related News