बीएसएफ और पाक रेंजर्स की बैठक संपन्न : लाहौर

नई दिल्ली: लाहौर में 25 जुलाई से शुरू हुई सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स की बैठक गुरुवार को समाप्त हुई. दोनों देशों के अतंरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बलों के बीच हुई इस बातचीत में बीएसएफ की अगुवाई डीजी केके शर्मा ने की. पाक रेंजर्स की ओर से नेतृत्व मेजर जनरल उमर फारुक बर्की ने किया.

बैठक के दौरान दोनों पक्ष इस बात से सहमत थे कि दिल्ली में सितंबर 2015 में तय सीजफायर को बरकरार रखा जाए. इस दौरान बीएसएफ के डीजी ने सीमा पर होने वाली घुसपैठ और तस्करी पर नजर रखने के लिे विशेष सतर्कता अपनाने पर जोर दिया ताकि आतंकी गतिविधियों को रोका जा सके.

यह वार्ता हर दो साल में एक बार दोनों देशो के बीच आयोजित की जाती है. बैठक में दोनों पक्षों ने सीमाओं पर कोऑर्डिनेटेड बार्डर पेट्रोलिंग को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई. जिस पर भी सहमति बनी कि दोनों एक दूसरे की चिंताओं को निश्चित समय अवधि में दूर करेंगे. दोनों पक्षों की ओर से इस बात पर सहमति बनी कि सरहद पर शांति बनाए रखी जाए.

Related News