रियो ओलिंपिक में आत्मघाती हमलावर का भाई

ब्रसेल्स : खुद को उड़ाकर 22 मार्च को ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर तबाही मचाने वाले आत्मघाती हमलावर नाजिम लाचरोई का छोटा भाई मौरद रियो ओलिंपिक खेलों में बेल्जियम का प्रतिनिधित्व करेगा. 21 वर्षीय मौरद लाचरोई का नाम रियो डी जेनेरियो जाने वाले बेल्जियम के 185 सदस्यीय ओलिंपिक दल में शामिल है.

शुक्रवार को ही उसने मोंट्रेक्स (स्विटजरलैंड) में हुए यूरोपियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के 54 किलोग्राम के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता है. फ्लेमिश ताइक्वांडो फेडरेशन ने मौरद को यूरोप का लाइटवेट किंग कहा है. ओलिंपिक खेल इस वर्ष 5 अगस्त से शुरू होंगे.

बेल्जियम के खेल मंत्रालय ने मौरद के ओलिंपिक दल में चुने जाने की पुष्टि की है. बताया कि ब्राजील के रियो में आयोजित ओलिंपिक खेलों में वह ताइक्वांडो के 58 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में भाग लेगा.

ध्यान रहे मौरद के बड़े भाई नाजिम ने एक अन्य आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर 22 मार्च को ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर खुद को उड़ाकर धमाका किया था. उस दिन मेट्रो में भी आतंकी हमला हुआ था। इन हमलों में 32 लोग मारे गए थे.

Related News