अब एक हफ्ते में जोड़े टूटी हुई हड्डी को

गूलर के पेड़ सभी जगह पाए जाते है ,गूलर के पेड़ में फल तो लगते है पर फूल नहीं आते इसके फल गर्मियों में आते है इसके फलो को सूखा कर दवाई बनाई जाती है. इसका फल बहुत मीठा होता है.

इसलिए इसमें जल्दी फल लग जाते है. गूलर के कुछ फलो के अंदर कीड़े भी पाए जाते है इसलिए इन्हें देख के खाना चाहिए . गूलर के पेड़ से दूध निकलता है ये दूध पहले सफ़ेद होता है और बाद में पीला हो जाता है और हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है .

मोच आने पर या हड्डी टूटने पर गूलर की छाल ,गेंहू को भिगाकर पीस कर देसी घी में मिला कर थोड़ा गर्म कर के लेप लगाया जाये तो एक सप्ताह में टूटी हुई हड्डी जुड़ जाएगी. पके हुए गूलर के फलो में गूलर की छाल के रस पीस कर धुप में सुखा कर गोली बना कर दिन में चार बार शहद में मिला कर खाने से नासूर की बीमारी में आराम मिलता है. गूलर की छाल को चीनी में मिला कर पिने से बुखार ठीक हो जाता है.

Related News