ब्रिटिश प्रधानमंत्री की संरक्षणवादी नीतियों के खिलाफ़ - मां कैमरन

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार में एक ब्यान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन में रही विदेशीं मुस्लिम महिलाएं अगर अंग्रेजी सीखने में नाकाम रहती है तो उन्हें देश छोडकर जाना पड़ सकता है।वही डेविड का कहना है कि कमजोर अग्रेजी भाषा के कारण लोग इसलामिक स्टेट के संदेश से आसानी से प्रभावित हो जाते है।

ब्रिटिश प्रंधानमंत्री डेविड कैमरन हांल ही में फिर खबरों में बने हुये। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि डेविड कैमरन की, मां मैरी कैमरन ने “डेंली मिरर” की बातचीत में बताया कि अपने बेटे डेविड की संरक्षणवादी नीतियों के खिलाफ एक याचिका पर अपने दस्तखत कियें। जिसमें बच्चों की सेवाओं पर खर्चो में कटौती की बात कही गई है।

उन्होंने इसके अलावा बताया कि कंसर्वेटिव पार्टी द्वारा संचलित आॅक्सफोर्डशायर काउंटी काउंसिल द्वारा बंद करने के लिये याचिका पर अपने हस्ताक्षर कियें। हांलिक उन्होंने यह भी बातया कि इस इस याचिका में मेंरा नाम भी सम्मलित है। आपकों बता दे डेविड की मां कैमरन मजिस्ट्रेट के पद पर भी सेवाए दे चुकी है।

Related News