ब्रिटिश एयरवेज ने बोइंग 787-9 का घटाया 50 फीसदी किराया

नई दिल्ली : ब्रिटिश एयरवेज ने अपने एकदम नए ब्रांड के विमान बोइंग 787-9 के लिए दिल्ली को पहला गंतव्य बनाया है. यह विमान ड्रीमलाइनर का सबसे नवीनतम संस्करण है. कंपनी ने इस विमान के उड़ान के लिए इकोनामी क्लास का किराया 50 फीसदी तक घटा दिया है. यह किराया सीमित अवधि के लिए है. ब्रिटिश एयरवेज के क्षेत्रीय वाणिज्यिक प्रबंधक (दक्षिण एशिया) मोरन बिर्जर ने कहा कि पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी सितंबर में की जाएगी और कंपनी इसका वाणिज्यिक परिचालन 25 अक्टूबर से दिल्ली से करेगी.

उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली बोइंग 787-9 का सर्वप्रथम आनंद उठाने वाला पहला गंतव्य बन जाएगा. कंपनी ने इस नए विमान से नई दिल्ली से लंदन-हीथ्रो की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 50 फीसदी तक घटा दिया है. यात्री 14 से 16 जुलाई तक छूट वाले टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं और 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं.

Related News