3 साल के बच्चे का शव देख पसीज गए केमरून

सीरिया। 3 वर्ष के सीरियाई बालक आयलान कुर्दी का शव मिलने और उसके फोटाग्राफ्स जारी होने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने इसे संजीदगी से लिया है। उनका कहना है कि यह दिल पसीजने वाला घटनाक्रम है। अब उन्होंने सीरियाई शरणार्थियों को अपनाने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि करीब 15 हजार सीरियाई शरणार्थियों को लेकर ब्रिटेन जल्द ही फैसला लेगा। दरअसल ब्रिटेन पहले ही 216 सीरियाई शरणार्थियों को मान्यता दे चुका है। यहां करीब 5000 शरणार्थियों को पनाह दी गई है।  

मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने इस आशय के संकेत दिए। जिसके बाद ब्रिटेन की ओर से कहा गया कि ब्रिटेन इन्हें फिर से बसाने के लिए पहल करेगा। यही नहीं वह मानव तस्करी के विरोध में भी कार्रवाई करने का मन बना रहा है। दरअसल ब्रिटेन में चुनाव है और माना जा रहा है कि लेबर पार्टी के सांसदों का विश्वास भी हासिल करना चाहते हैं। 

Related News