ब्रिटेन ने की यूरोपीय संघ से अलग होने की घोषणा, प्रधानमंत्री ने भी लिया इस्तीफा

शुक्रवार को ब्रिटेन ने 28 देशों के संगठनयूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने का फैसला किया है. यह फैसला ऐतिहासिक जनमत संग्रह में किया गया है. इसके साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री  डेविड कैमरन ने भी अपने इस्तीफे की घोषणा की. वह  ईयू के साथ रहने के पक्ष में थे.

गौरतलब है की गुरुवार को ब्रिटेन में जनमत संग्रह के वोट डाले गए थे. जिसके परिणाम शुक्रवार को घोषित किये गए. जहाँ  ईयू से बाहर निकलने (ब्रेक्जिट) के पक्ष में 51.9 फीसदी और बने रहने के पक्ष में 48.1 लोगों ने मतदान किया. परिणाम के बाद ईयू से अलग होने के पक्षधर लोगों ने जमकर जश्न मनाया.

हालांकि ईयू से बाहर होने के लिए अब ब्रिटेन को आवेदन करना होगा और जिसके बाद उसे दो वर्षों के अंदर वार्ता करके इस पर फैसला करना होगा. वोटिंग परिणाम के बाद  प्रधानमंत्री  डेविड कैमरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, "जनता की इच्छा का सम्मान होना चाहिए और उनके निर्देश पर अमल होना चाहिए. इसका कप्तान बने रहना ठीक नहीं होगा. अब देश आगे ले जाने के लिए नए नेतृत्व की जरूरत होगी."

Related News