ब्रिटेन में मिला दुनिया का सबसे पुराना कुरान

ब्रिटेन : एक प्राचीन पाण्डुलिपि की पहचान दुनिया के सबसे पुराने पवित्र कुरान के टुकड़े के रूप में हुई है. यह पाण्डुलिपि बर्मिंघम विश्वविद्यालय में रखी हुई है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में की गई जांच के अनुसार यह पाण्डुलिपी पैगंबर मोहम्मद के काल (570-632 ईसा पूर्व) की है.

बर्मिंघम विश्वविद्यालय में स्पेशल कलेक्शन (कैडबरी रिसर्च लाइब्रेरी) के निदेशक सुसान वोराल ने बताया कि रेडियोकार्बन डेटिंग से चौंकाने वाला खुलासा सामने आया जिसके मुताबिक यह कुरान शुरुआत में लिखी गई प्रतियों में से एक है. उन्होंने कहा हम इसको लेकर बेहद रोमांचित हैं कि इस तरह का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज यहां बर्मिंघम में है. जो सांस्कृतिक तौर पर ब्रिटेन का सबसे विविधता वाला शहर है. 

वोराल ने बताया कि चर्मपत्र की 2 पत्तियों पर लिखी कुरान की यह पाण्डुलिपि में 18-20 सुरस (अध्याय) का हिस्सा है, जो अरबी लिपि में लिखा गया है. इसे हिजाजी कहते हैं.

Related News