बालों में कुदरती चमक लाना है तो अपनाए यह उपाय

नारियल तेल की मालिश: नारियल तेल के फायदे को हम भूलते जा रहे हैं. बालों की मजबूती के लिए नारियल तेल काफी फायदेमंद है. रोजाना अगर हम 15 मिनट तक बालों की मसाज नारियल तेल से करें तो बाल सिल्की तो होंगे ही, बालों का झड़ना भी बंद हो जाएग.

शहद और अंडे की मालिश: शहद बालों के पोषण के लिए बेस्ट है. इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है. अगर शहद के साथ अंडे की जर्दी मिला दे तो इसका असर दोगुना हो जाता है. बालों की जड़ यानि स्कैल्प को इससे जरुरी प्रोटीन यानि केराटिन मिलता है.

भृंगराज के तेल की मालिश: भृंगराज के औषधीय गुणों से बालों को काफी फायदा पहुंचता है. रोजाना भृंगराज के तेल से बालों की मालिश करने से बाल काले और घने होते हैं. इससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है। इसे लगाने से बालों में रुसी भी कम होती है. यह सर को ठंडक भी पहुंचाता है.

Related News