निर्देशक रोहित पर लगा रिश्वत देने का आरोप

कई सफल फिल्मो का निर्देशन कर चुके रोहित शेट्टी पर रिश्वत देने का आरोप लगाया गया हैं.सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार ने रोहित पर फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' को प्रमाणित करने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया हैं. कहा जा रहा हैं कि कुमार पर सीबीआई ने 7 अगस्त 2014 को दो सदस्यों पर यह दबाव बनाया कि वे 'सिंघम रिटर्न्स' को प्रमाणित करने के लिए खाली फॉर्म पर साइन करे.

सीबीआई रोहित के खिलाफ दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में याचिका दायर कर चुकी हैं. इस पुरे मामले में अभी रोहित शेट्टी कि तरफ से कोई जवाब सामने नही आया हैं. गौरतलब हैं कि क्षेत्रीय फिल्म 'मोर डॉकी के बिहाव' को गलत प्रमाणित करने और अपने सदस्यों के साथ मिल कर 70,000 रुपये की रिश्वत लेने के जुर्म में कुमार को अरेस्ट किया गया था.जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था.

हालही में रोहित अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले के शूट में व्यस्त हैं. फिल्म में काजोल और शाहरुख़ कि बेमिसाल जोड़ी को दर्शक 5 साल बाद एक साथ देखंगे. बता दे कि फिल्म 'माय नाम इस खान' में दोनों साथ दिखयी दिए थे.

Related News