थम गईं सांसें जब खेत में नज़र आया चीता

राजसमंद: छत्तीसगढ़ के राजसमंद क्षेत्र के कुंभलगढ़ में वन विभाग ने एक बेकाबू चीते को पकड़ लिया. दरअसल इस चीते ने कुंभलगढ़ में ही 12 वर्ष की एक लड़की को अपना शिकार बना दिया. दरअसल वन विभाग ने इस चीते की हलचल को देखा और फिर इसके अनुसार पिंजरा लगाया. इस पिंजरे में पेंथर के लिए भोजन रखा जाता, मगर पैंथर को पकड़ने के लिए ग्रामीणों की मदद भी लेनी पड़ी. दरअसल जब ग्रामीण लहर सिंह और गोपाल सिंह खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें गुर्राने की आवाज़ आई।

ऐसे में जब उन्होंने समीप जाकर देखा तो खेत में लगे पिंजरे में पैंथर दुबक गया. जब इसकी जानकारी सरपंच खुम सिंह को लगी तो वे वन विभाग के कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद इस चीते को पिंजरे में डालने के लिए मशक्कत प्रारंभ की गई।

लोगों को आसपास के क्षेत्र से हटा लिया गया. इसके बाद जब चीता पकड़ में आया तो उसके पिंजरे को ढंक दिया गया. इस चीते को पिंजरे के ही साथ उंचे-नीचे रास्ते पर धकेला गया और फिर उड़न दस्ते तक पहुंचाया गया।

Related News