ब्राजील की राष्ट्रपति सस्पेंड, चलेगा महाभियोग

ब्रासिलिया : ब्राजील की राष्ट्रपति डील्मा रासेफ़ को महाभियोग का सामना करने के लिए गुरूवार को निलंबित कर दिया गया. अब सत्ता उपराष्ट्रपति माइकल टेमर के हाथों में चली गई है जो उनके सबसे बड़े शत्रु है. सीनेट में चली 22 घंटों की चर्चा के बाद निलंबन प्रस्ताव के पक्ष में 55 और विपक्ष में 22 मत पड़े. प्रस्ताव पास होते ही महाभियोग समर्थकों ने ख़ुशी का इजहार किया.

81 सदस्यीय सीनेट में रासेफ़ के खिलाफ साधारण बहुमत की जरूरत थी. डील्म़ा पर बजट अकाउंटिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप है. महाभियोग की सुनवाई में महीनो का समय लगेगा.

यदि प्रस्ताव पारित होता है तो रासेफ़ को स्थाई रूप से राष्ट्रपति पद से हाथ धोना पडेगा. इस्तीफे के साथ लातिन अमेरिका के इस बड़े देश में 13 साल के वाम शासन का पटाक्षेप हो गया.

Related News