ब्राज़ील: नाइटक्लब में गोलीबारी, 14 की मौत

रिओ डी जेनेरिओ : ब्राजील के पूर्वोत्तर इलाके फोर्टालेजा के एक नाइटक्लब में रात में हुई गोलीबारी हुई, जिसमे 14 लोगों के हताहत होने की पुष्टि सियारा राज्य के सुरक्षा सचिव आंद्रे कोस्टा ने एक संवाददाता सम्मेलन में की है. सियारा की राजधानी फोर्टालेजा है. कोस्टा ने कहा कि अन्य जख्मी लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन यह नहीं बता सकते कि, कितने लोग घायल हुए हैं.

27 जनवरी को हुई इस घटना के आरोपी की पहचान नहीं की जा सकी है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की शनिवार की रात जब लोग क्लब में  वीकेंड पार्टी कर रहे थे, तभी एक नकाबपोश शख्स क्लब में घुस आया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा, जिससे क्लब में अफरा तफरी मच गई और कुछ देर चली इस फायरिंग के बाद वो शख्स वहां से फरार हो गया.

आपको बता दें कि, इससे पहले भी शहर के एक क्लब में पिछले साल 30 जुलाई को नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में बंदूकधारी सहित दो लोगों की मौत हो गई थी. गोलीबारी करने वाले की पहचान 34 वर्षीय इराकी नागरिक के तौर पर हुई थी.ब्राज़ील पुलिस का कहना है कि, यह काम किसी मानसिक तौर पर पीड़ित सीरियल किलर का हो सकता है.

काबुल धमाके में 40 लोगों की मौत और 140 घायल

पाक में 50 मिसाइलों समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला

काबुल में एक बार फिर हुआ धमाका, 17 लोगों की गई जान

 

 

 

Related News