दिमागी बुखार के प्रकोप के बीच हालातों का जायजा लेने कल मुजफ्फरपुर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

मुजफ्फरपुर : प्रदेश में एक्यूट इंसिफेलाइटिस सिंड्रोम के बढ़ रहे प्रकोप के बीच स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कल मुजफ्फरपुर जाएंगे। बता दें कि इस बीमारी का सर्वाधिक असर मुजफ्फरपुर जिले में है। इस दिमागी बुखार की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा 69 पहुंच गया है। 

अयोध्या हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, कई मरें

लगातार बढ़ रही है बीमार मरीजों की संख्या 

जानकारी के मुताबिक जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। वहीं इस बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी का प्रकोप उत्तरी बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी और वैशाली जिले में सबसे ज्यादा है। अस्पताल पहुंचने वाले पीड़ित बच्चे इन्हीं जिलों से हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित जिलों के सभी डॉक्टर्स और जिला प्रशासन ने पीड़ितों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं।

जयपुर में देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत

इसी के साथ एक्यूट इंसिफेलाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसिफेलाइटिस को उत्तरी बिहार में चमकी बुखार के नाम से जाना जाता है। इससे पीड़ित बच्चों को तेज बुखार आता है और शरीर में ऐंठन होती है। इसके बाद बच्चे बेहोश हो जाते हैं। मरीज को उलटी आने और चिड़चिड़ेपन की शिकायत भी रहती है। 

दुमका में जंगली हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

सेप्टिक टैंक साफ करने चेंबर में उतरे सात सफाई कर्मी की दम घुटने से मौत

यूपी में जारी है मस्तिष्क ज्वर का कहर, अब तक इतने बच्चों की मौत

Related News