ब्रह्मोस मिसाइल का लड़ाकू विमान के साथ सफल परिक्षण, मिसाइल को लेकर 45 मिनट तक उड़ान भरी

नासिक: शनिवार को यहां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हवाई अड्डे से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के साथ लड़ाकू विमान को उड़ाने का सफल परिक्षण किया गया. ब्रह्मोस मिसाइल को पहली बार भारतीय वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमान के साथ उड़ाया गया है. 

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की ढाई हजार किलोग्राम वजन के प्रक्षेपास्त्र को लड़ाकू विमान के साथ जोड़कर उड़ाने वाला भारत पहला देश बन गया है. विंग कमांडर प्रशांत नायर और एमएस राजू  ने करीब 45 मिनट तक एसयू30 एमकेआइ विमान पर ब्रह्माोस के साथ उड़ान भरी. 

इस मौके पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक टी. सुवर्ण राजू ने कहा कि आज की सफलता के बाद अब इस तरह के कई और परीक्षण किए जाएंगे. जिसके बाद ब्रह्मोस और सुखोई के एकीकरण को हरी झंडी दी जाएगी.

Related News