फेस बुक पर लड़की का फोटो लगाकर लड़कों को ठगा

नई दिल्ली: यदि कोई लड़की आपको फेस बुक पर रिक्वेस्ट भेज रही है तो सावधान हो जाएँ , क्योंकि किसी के जाल में फंस कर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. ऐसा ही एक मामला केशवपुरम इलाके का सामने आया है. जहां एक युवक ने फर्जी फेस बुक आईडी पर अपनी दोस्त का फोटो लगाकर न केवल अपने खाते में रुपए जमा करवाए , बल्कि मोबाइल के रिजार्ज भी डलवाए|

मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवक ने वास्तविक लड़की को खोजकर उसे मामले की जानकारी दी. लड़की ने आईडी चेक किया तो वह भी दंग रह गई. उसने इस मामले की जानकारी परिवार को दी उसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवती के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी अनमोल गुप्ता (38 )की तलाश की जा रही है . फ़िलहाल अनमोल फरार है|

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी अनमोल ने 2014 में रिया गुप्ता के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई और उसमें अपनी दोस्त की फोटो लगाकर कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. आरोपी ने राजस्थान के अर्पित गौड़ को शादी का आश्वासन देकर उससे अपने खाते में 40 हजार डलवा लिए. यही नहीं आरोपी मोबाइल पर बात करने के लिए सामने वाले से रिचार्ज भी डलवाता था. दूसरा शिकायतकर्ता संदीप मिला उससे भी आरोपी ने शादी का आश्वासन देकर महंगे गिफ्ट ले लिए|

आरोपी के बार -बार मिलने से इंकार करने पर अर्पित को शक हुआ. उसने फेसबुक आईडी को ठीक से चेक किया. फोटो साझा करने वाली सोशल नेट वर्किंग साइट इंस्टाग्राम से युवती का नंबर मिला. उसने युवती को मेसेज भेजकर पूरी बात बताई. फेसबुक खोलते ही युवती के होश उड़ गए . आईडी में कई फोटो युवती की थी|

Related News