टीम इंडिया ने की तेज गेंदबाजी कोच की मांग, हरभजन ने सुझाया जहीर का नाम

IPL अब खत्म हो चूका है और कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने वाला है. इस बीच यह खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी कोच रखने की मांग बीसीसीआई के सामने उठाई है. हैदराबाद में हुई सीओए और बीसीसीआई के बीच हुई एक बैठक में विराट कोहली और अनिल कुंबले ने यह मांग रखी है.

बैठक में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी मौजूद थे. इस दौरान कोच अनिल कुंबले ने कहा कि, मुझे स्पिनर का अनुभव है, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए स्पेलिस्ट तेज गेंदबाजी कोच की जरूरत है.

वहीं इस मामले को लेकर हरभजन सिंह ने अपनी ओर से एक नाम सुझाया है और वह नाम है जहीर खान का. उन्होंने ट्वीट किया कि जहीर खान भारतीय तेज गेंदबाजी कोच के लिए सबसे अच्छी च्वाइस हैं. बता दे कि जहीर 92 टेस्ट में 311 विकेट और 200 वनडे मैचों में 282 विकेट ले चुके हैं.

दूसरी बार भी इंडिया में ही बने जांटी रोड्स पापा

स्पॉट फिक्सिंग : श्रीसंथ मामले में कोर्ट ने मांगा BCCI से जवाब

फाइनल नही खेला लेकिन फिर भी अवार्ड सेरेमैनी में छाया रहा

Related News