Video : यह है अनोखा रोबोट जो गिरने पर उठता है खुद से

बोस्टन डायनेमिक्स को सभी रोबोट बनाने के लिए जानते है. BigDog रोबोट्स को अमेरिकी आर्मी ने अपनी टीम में शामिल किया था. बोस्टन डायनेमिक्स अब एल्फाबेट की सहयोगी कम्पनी बन गई है. BigDog रोबोट्स को गूगल का रोबोट भी कहा जाता है. बॉस्टन डायनेमिक्स ने एक वीडियो पेश किया है. इस वीडियो में एटलस ड्रॉयड रोबोट को बताया गया है. इस वीडियो में रोबोट भारी से भारी सामान को उठा सकता है.

यह रोबोट अगर गिरता है तो खुद से खड़ा भी हो जाता है. यह रोबोट घर के दरवाजे खोलने का भी काम कर सकता है. इस वीडियो में यह बताया गया है कि रोबोट किस तरह गिर कर खुद खड़ा हो जाता है और अपने काम में लग जाता है.

रोबोट एक बॉक्स उठता है और उसे वापस उसकी जगह पर रखता है. 2013 में Google X ने बोस्टन डायनेमिक्स को खरीद लिया था.

 

Related News