मुस्लिम परिवार में कलियुग में जन्मे हनुमान जी!

पंजाब/चंडीगढ़ : पंजाब प्रांत के फतेहगढ़ साहिब के नबीपुर गांव में चौदह वर्ष के एक बालक के घर इन दिनों भीड़ लगी हुई है। विचित्र संरचना लेकर पैदा हुआ यह बच्चा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। मुस्लिम परिवार में जन्मे इस बालक को ग्रामीणों द्वारा हनुमान का अवतार माना जाता है। जन्म से ही इस बालक को 7 इंच की पूंछ है, मिली जानकारी के अनुसार अरशद की पीठ के पिछले हिस्से में पूंछ जैसी संरचना निकली हुई है। हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार बच्चे की पूंछ एक तरह की शारीरिक विकृति है। जबकि स्थानीय लोग इसे ईश्वरीय गुण समझते हैं।

श्रद्धालुओं का मानना है कि इस बच्चे में हनुमानजी जैसी कई समानताऐं हैं। यही नहीं इस बच्चे के पैर पर पद्यम चिन्ह और बांए हाथ पर सीता माता के साथ कड़े का चिन्ह पहले से मौजूद है, इस तरह की विशेषता सामने आने के बाद बच्चे के घर पर श्रद्धालु एकत्रित होने लगे। श्रद्धालु उसके दर्शन के लिए उमड़ने लगे। जिसके बाद वह भी श्रद्धालुओं को दर्शन देने लगा अब यहां प्रार्थनाऐं और चढ़ावे का सिलसिला चल पड़ा है। अली कक्षा 9 वीं का विद्यार्थी है और उसके पिता राज मोहम्मद की पहले ही मौत हो चुकी है । इसके बाद इसकी मां की दूसरी शादी हुई।

Related News