ईद-उल-जुहा पर सीमा पर बांटी गई मिठाइयां

जम्मू: पुरे देश में ईद उल जुहा की धूम है तो इस ख़ुशी के मौके पर भारत व पाकिस्तान के सैनिकों ने भी एक दूसरे को मिठाइयों का आदान प्रदान कर ईद की बधाई दी है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईद-उल-जुहा के मौके पर पुंछ में नियंत्रण रेखा पर चकन-दा-बाग और मेंढर प्रवेश मार्गों पर व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों और से मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ. एक वरिष्ठ रक्षा प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा की पुंछ जिले में चकन-दा-बाग और मेंढर प्रवेश मार्गों पर नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच मिठाइयां और मेवों का आदान प्रदान हुआ.

भारत व पाकिस्तानी सैनिकों ने सौहार्दपूर्ण और दोस्ताना तरीके से एक दूसरे को बधाइयां व मिठाइयां दीं. व इसी प्रकार जम्मू में भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)और पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी एक दूसरे को मिठाइयां दीं. ईद की मुबारकबाद दी. अधिकारी ने कहा की ऐसे बडे पवित्र मौकों पर भारत-पाकिस्तान के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान वर्षो से एक नियमित परिपाटी रही है. व  बीच में दोनों और से संघर्षविराम के चलते तनाव उप्तन्न हो गया था.

Related News