फिर धमाकों से दहला बगदाद

बगदाद : इराक में इन दिनों आतंकियों के हमले बढ़ते ही जा रहे है. हाल ही में राजधानी बगदाद के भीड़ भरे कारोबारी इलाके में देर रात दो कारों में बम धमाका हुआ, जिसमे करीब 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग बुरी तरह घायल हो गए. खबर के अनुसार पहला धमाका देर रात करीब एक बजे हुआ.

इस धमाके में कार में सवार लोगों सहित कुल 11 जानें चली गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए. वहीँ दूसरा धमाका देर रात राजधानी के अल शाब शहर के मशहूर शललाल बाजार में हुआ.

रमजान का महीना होने से वहां की चहल-पहल की वजह से मरने वालों की संख्या और ज्यादा हो गई. इन दो धमाकों में कई इमारतों और दुकानों को काफी नुकसान हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली.

Related News