अमेरिकी राष्ट्रपति आवास में बम की झूटी खबर से मची अफरातफरी

वाशिंगटन : अमेरिका के व्हाइट हाउस में उस समय मंजर देखने लायक था जब व्हाइट हाउस में बम होने की जानकारी मिली। हालांकि जांच करने पर कुछ नहीं मिला। घटना मंगलवार की है जब अमेरिकी राष्ट्रपति आवास 'व्हाइट हाउस' के मीडिया हॉल में प्रेस ब्रीफिंग चल रही थी लेकिन बम होने की खबर मिलने पर हॉल को अचानक खाली कराना पड़ा। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट मिडिया को जानकारी दे रहे थे कि तभी बम की जानकारी मिलने के चलते खुफिया विभाग के एक एजेंट ने सभी को मीडिया हॉल खाली करने का आदेश दिया।

इसके बाद खुफिया विभाग के एक प्रशिक्षित कुत्ते को पूरे हॉल में घुमाया गया। इस दौरान पत्रकारों को व्हाइट हाउस परिसर की दूसरी इमारत में भेजा गया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस परिसर के नार्थ लॉन को भी खाली कराया गया। शुरू में ऐसी खबरें आईं थीं कि फोन पर किसी ने धमकी दी है कि अमेरिकी सीनेट की दो इमारतों में संदिग्ध पैकेट और बम हैं। हालांकि अधिकारियों द्वारा व्हाइट हाउस में जांच करने पर कोई बम नहीं पाया गया।

Related News