हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी

बोस्टन : पेरिस के बाद यूरोप और अमेरिका में आतंकी हमलों की धमकी के बीच हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सोमवार को बम की अफवाह के चलते अफरा-तफरी मच गई. यूनिवर्सिटी ने अपनी आफ़िशियल वेबसाइट पर बताया कि उसे बोस्टन शहर के बाहर यूनिवर्सिटी कैंपस में रात को बम होने की धमकी मिली इसके बाद यहां 4 बिल्डिंगों को खाली कराया गया.

वेबसाइट में बताया गया कि 3 क्लासरूम बिल्डिंग, साइंस सेंटर, सर्वर और एमर्सन हॉल को खाली कराया गया. एक छात्रावास, हॉल आदि इस धमकी की जद में थे.इस धमकी में इन जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गईं. बम की खबर के बाद आसमान में हेलीकॉप्टर मंडराते भी दिखाई दिए.

आप को बता दें कि पेरिस में तीन दिन पहले ही ISIS द्वारा भयंकर आतंकी हमला किया गया  था इसमें 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 350 से अधिक लोग घायल हो गए थे. 

Related News