कार में हुए बम धमाके में 80 मरे ,50 घायल

बगदाद : एक तरफ तो सारी दुनिया में ईद के मौके पर खुशनुमा माहौल है वही दूसरी तरफ इराक में मातम छाया हुआ है. ईराक के पूर्वी दियाला प्रांत में एक कार में आत्मघाती बम विस्फोट होने की वजह से बाजार में एकत्र हुए कम से कम 80 लोगों की मृत्यु हो गयी. यह हमला इराक के खान सेदी साद कस्बे में हुआ था.

इराकी पुलिस अधिकारियों ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी कि इस हमले में लगभग 50 लोग घायल हो गए. अस्पताल के अधिकारियों ने मरने वालो की संख्या की पुष्टि की है.  इस हमले का जिम्मा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश के अनुसार इस्लामिक स्टेट समूह ने लिया है. इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी लेकिन इसे इस समूह से जुड़े अकाउंटस से हमले के संबंध में पोस्ट किया गया है.   रमजान के शुरू होने के साथ ही इस तरह के हमले की आशंका व्यक्त की गयी थी कि सुन्नी आतंकवादी संगठन बगदाद में शिया नीत सरकार को अस्थिर करने के लिए  ईद के अवसर पर आम नागरिको पर हमला किया जा सकता है. जिसके चलते इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गए थे.   अशांत प्रांत में गत वर्ष अगस्त में सुन्नी मस्जिद पर हुए एक हमले में लगभग 64 लोगो की मौत हो गयी थी. पिछले वर्ष इस्लामिक स्टेट समूह ने दियाला प्रांत के कुछ भाग को हथियाने में सफलता हासिल कर ली थी. इराकी बलों और कुर्द के लड़ाकों ने उन क्षेत्रो पर फिर से अपना कब्ज़ा कर लिया था. लेकिन आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच इसे लेकर अभी तक संघर्ष थमा नहीं है.

Related News