प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले बम धमाका, एक बच्ची की मौत

असम : मंगलवार को दोपहर बाद असम में कर्बी अंग्लोंग जिले के दिफू कस्बे में एक विस्फोट हुआ जिसमे में 6 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. और तीन बच्चे घायल हो गए. यह धमाका ऐसे समय पर हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए असम के दौरे पर गए थे. मिली जानकारी के हवाले से हरिलाल बस्ती में तक़रीबन 3 बजे दो लड़कियां और लड़के सड़क किनारे पड़ी हुई किसी चीज़ से खेल रहे थे. तभी गेंद जैसी वस्तु में अचानक धमाका हो गया.

इस धमाके में सभी बच्चे घायल हो गए. जिसमे से एक बच्ची तुलिमा बेगम की मौत हो गई. पुलिस जानकारी के मुताबिक घायल बच्चों की पहचान 8 वर्षीय अब्दुल हलीम, 6 वर्षीय मुकीबुर रहमान और 12 साल की हालतजन बेगम के रूप में की गई है.

प्रारंभिक जाँच में पता चला है की धमाका हैंड ग्रेनेड के जरिए किया गया है. हालांकि, पुलिस जाँच में लगी हुई है वहीं दूसरी और देश के प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए असम का दौरा किया जहा उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और वहां की समस्याओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया.

Related News