अंतिम संस्कार के दौरान फटा बम, 25 की मौत

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में अचानक एक अंतिम संस्कार के दौरान बम फट गया, जिससे करीब 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जब कि 52 लोग घायल हुए। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के उत्तर में 90 किलोमीटर दूर मुकदादिया में एक हमले में प्रभावशाली शिया मिलिशिया असैब अहल अल हक की मौत हो गई।

वहां की सुरक्षा मुख्य तौर पर सरकारी मान्यताप्राप्त शिया मिलिशिया के हाथों में हैं जो पोपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज के नाम से जाने जाते हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने हमले में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। इससे पहले भी बगदाद के बाजार में रविवार को आईएसआईएस के बम धमाके से 73 लोगों की मौत हो गई थी।

कहा जा रहा है कि बगदाद में बाहरी वाणिज्यिक केंद्रो को निशाना बनाए जाने में यह सबसे भयावह हमला था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महमूदिया में ही एक बम विस्फोट में 3 दुकानदारों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।

Related News