लतीफ के निर्देशक को लग सकता है लाखों का झटका

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग के अनोखे अंदाज़ से लाखो दिलो पर राज करते है. उनकी आने वाली फिल्म की रिलीज़ में मुसीबत आ गयी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'लतीफ' के निर्देशक इसरार अहमद को लाखों रुपये का झटका लग सकता है.  इसकी वजह है क्रेडिट्स में उन्होंने निर्माता राजेश शर्मा का नाम नहीं डाला था जिससे निर्माता राजेश थोड़ा नाराज हो गए है. अब तो बात इतनी बिगड़ गयी है की राजेश ने इसरार से 50 लाख रुपये वापिस करने की बात भी कह दी है. राजेश ने कहा कि वो फिल्म में अपना नाम नही देखने पर अचम्भे में पड़ गए. इस बात पर खफा होकर अब उन्होंने मामला कोर्ट कचहरी तक ले जाने का फैसला ले लिया है. उन्होंने मंगलवार तक मामला दर्ज करवाने की ठानी है.

राजेश शर्मा ने कहा, 'जब मेरा फिल्म जगत से गहरा नाता था तब  इसरार तो फिल्म के निर्देशक भी नहीं थे. पहली कॉपी पूरी करने के बाद मैंने इसे एक तरफ रख दिया था. लेकिन जब गैंग्स ऑफ वासेपुर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया तो इसरार ने मुझे लतीफ सेल करने का ऑफर दिया. अच्छे रिश्तो के कारण मेने महज 18  लाख में फिल्म उन्हें बेच दी थी'. राजेश ने इसरार से सामने सिर्फ ये बात रखी थी कि वो क्रेडिट्स में उनका नाम प्रोड्यूसर के रूप में डाल दें. राजेश ने कहा, 'जब मैंने फिल्म का पोस्टर देखा, तो अपना नाम प्रजेंटर देख वो खुश थे. लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैं हताश हो गया क्यूंकि क्रेडिट में मेरा नाम नहीं था।'

 

Related News