बब्बन और खालूजान की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल

फिल्म 'इश्किया' के किरदार बब्बन और खालूजान की जोड़ी तो आपको याद ही होगी अब सुनने में आ रहा है की एक बार फिर से यह जोड़ी आपको फिर से गुदगुदाने आने वाली है। 'इश्किया' के तीसरे पार्ट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।

'डेढ़ इश्किया' की असफलता के बाद प्रोडक्शन हाउस ने इस सीरीज को आगे ना बढ़ाने का मन बना लिया था। लेकिन सूत्रों की मानें तो एक बेहतरीन स्क्रिप्ट ने मेकर्स को अपना मन बदलने पर मजबूर कर लिया है।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म को केतन मारू प्रोड्यूस करेंगे। वहीं अभिषेक चौबे फिल्म को निर्देशित करेंगे, लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।' 

शाहिद और मीरा अपनी बेटी को इस नाम से पुकार रहे है

कैटरीना को अब नही है ऐसे सितारों के साथ रोमांस करने में कोई लाज शर्म

Related News