CBI ने जिया खान आत्महत्या के मामले में आरोपपत्र दायर किया

CBI ने बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या के मामले में आरोपपत्र जारी किया है. जिया खान आत्महत्या के मामले में बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली आरोपी है. अदालत ने इस मामले की जांच की स्थिति के बारे में भी CBI से जानने की कोशिश की है. उच्च न्यायालय के आदेश पर ही CBI ने आरोपपत्र जारी किया है.

18 नवंबर को न्यायाधीश ए.एस शिंदे ने कहा था कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है लेकिन आरोपपत्र जारी नही किया गया है. जिया खान अपने घर जुहू में मृत पाई गई थी. यह घटना 2013 की है. पुलिस को जिया के घर से छह पन्नों का पत्र मिला था जिसके आधार पर पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था.

सूरज पंचोली के ऊपर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. सूरज और जिया खान दोनों का अफेयर चल रहा था. सूरज पंचोली भी उस समय बॉलीवुड में आने का सोच रहे थे. सूरज पंचोली ने 'हीरो' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

Related News